
सचेत
राजस्थान सरकार का सराहनीय फैसला दोपहिया गाड़ी के साथ फ्री में मिलेगी हेलमेट
Image Credits: Patrika/Patrika
February 6, 2020
SHARES
राजस्थान में नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को संबंधित कंपनी की तरफ से मुफ्त में हेलमेट देना होगा। राज्य की गहलोत सरकार ने वाहन निर्माता कंपनियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है।
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार यह व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी दुपहिया वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को आईएसआई मार्क का हेलमेट कंपनी द्वारा फ्री में दिया जाएगा।
खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने सभी दुपहिया वाहन कंपनियों के लिए ग्राहक को हेलमेट दिया जाना अनिवार्य कर दिया है। इस बारे में सभी ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ बैठक भी की गई। बैठक में ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी और परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार ने यह निर्णय सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत के कारण से लिया है। बाइक हादसे के दौरान अक्सर देखा गया है कि हेलमेट नहीं पहनने की स्थिति में अक्सर बाइक सवार की जान चली जाती है। हेलमेट होने से सिर में चोट लगने की संभावना कम हो जता ही। इससे बाइक सवार की जान बच सकती है।
अपने विचारों को साझा करें