
ख़बरें
हरियाणा सरकार के पास नहीं हैं मनोहर लाल खट्टर की नागरिकता के दस्तावेज
March 6, 2020
SHARES
हरियाणा सरकार के पास मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट के मंत्रियों की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज नहीं है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है। दरअसल, 20 जनवरी को पानीपत के रहने वाले RTI कार्यकर्ता पीपी कपूर ने इस संबंध में जानकारी के लिए RTI दाखिल की थी।
अब इस RTI का जवाब मिला है, जिसमें हैरान करने वाली जानकारी सामने आई हैं।
RTI के जवाब में आयी जानकारी
पीपी कपूर ने RTI के जरिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के नागरिकता प्रमाण पत्र या भारतीय नागरिक होने के सबूत की सत्यापित कॉपी की मांग की थी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से बताया गया है कि सचिवालय शाखा के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध हो सकती है। इसके साथ ही सचिवालय ने कार्यकर्ता को निर्वाचन आयोग के साथ पत्राचार करने की सलाह दी है।
RTI query reveals that Haryana govt doesn't have documents to prove citizenship of @cmohry @mlkhattar.@cmohry had promised to implement #CitizenshipAmendmentAct during poll campaign in September last year.@ndtv pic.twitter.com/AvhgcCswl7
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) March 4, 2020
मुख्यमंत्री खट्टर और उनके मंत्रियों की नागरिकता से जुड़ी जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनावों के समय राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) लागू करने की बात कही थी। फिलहाल केवल असम में NRC लागू है। यहां अगर कोई व्यक्ति अपनी भारतीय नागरिकता साबित नहीं कर पाता है तो उसे डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाता है। यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NRC लागू किया गया था।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान खट्टर ने कहा था कि राज्य में अवैध शरणार्थियों की पहचान के लिए NRC लागू किया जाएगा। उन्होंने पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात के बाद यह बात कही थी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर बात हुई थी। जस्टिस भल्ला ने उन्हें ‘राज्य आधारित पहचान पत्र’ जारी करने का सुझाव दिया था।
अपने विचारों को साझा करें