
ख़बरें
मुंबई : KEM अस्पताल के बीमार कर्मचारी को नहीं मिली छुट्टी, हो गयी मृत्यु
May 27, 2020
SHARES
कोरोना वायरस वार्ड में तैनात एक कर्मचारी की मौत पर आज सुबह स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य स्टाफ ने मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इस अस्पताल को संचालित करती है।
टेलीग्राफ के मुताबिक बताया जा रहा है कि कर्मचारी चार दिन से बीमार था और उसने छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई। रविवार देर रात को उसकी मौत हुई और उसका शव तभी से अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है।
रिपोर्ट का इंतज़ार
कर्मचारी कोरोना संक्रमित था या नहीं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है, जांच के लिये नमूना भेज दिया गया है। मृतक का शव अभी मोर्चरी में रखा गया है उसे परिवार को नहीं सौंपा गया है। प्रदर्शनकारी कर्मचारी अस्पताल के गलियारों में स्ट्रेचर पर पड़े प्लास्टिक बैग में बंद शवों के सच को भी फोटो के माध्यम से सबके सामने ला रहे हैं।
The worker, died on May 24 after suffering from high grade fever, loss of taste and body pain. He worked in a COVID-19 ward & had been exhibiting symptoms since May 20, but was 𝗡𝗢𝗧 𝗧𝗘𝗦𝗧𝗘𝗗 𝗼𝗿 𝗴𝗿𝗮𝗻𝘁𝗲𝗱 𝗹𝗲𝗮𝘃𝗲. Shame on @OfficeofUT!! https://t.co/BRClieoTFU
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) May 26, 2020
डॉक्टर्स और स्टाफ भी हैं परेशान
मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहन कर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल के गलियारे में स्ट्रेचर पर शव रखे रहने का मुद्दा भी उठाया।
हाल ही में अस्पताल की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें अस्पताल के एक गलियारे में स्ट्रेचर्स पर बॉडी बैग में बंद कई शवों को देखा जा सकता है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जमीनी मंजिल पर स्थित शवगृह के पूरी तरह भरने के बाद इन शवों को अस्पताल की पहली मंजिल पर भेजा गया था। पहली मंजिल पर एक क्लिनिकल लैब मौजूद है।
अपने विचारों को साझा करें