
सचेत
फैक्ट चेक: क्या प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने कभी गलवान घाटी में सैनिकों को सम्बोधित किया था?
June 25, 2020
SHARES
15 जून को गालवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद, सोशल मीडिया फर्जी खबरों से लबरेज है। पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, सैनिकों को संबोधित करते हुए काफी वायरल हो और इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने गैलवान घाटी में सैनिकों को संबोधित किया था।
इस फोटो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जिसके बाद ये पोस्ट 2000 बार रीट्वीट हुआ.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की झड़ी से लग गयी कई नमी गिरामी हस्तियों ने इस पोस्ट को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया।
कब तक इंदिरा थीं, #GalwanValley हमारी थी,
जब से मोदी आया है, #GalwanValley पर चीन का दावा है.#ModiSurrendersToChina #GalwanValleyKiskaHai https://t.co/O9FWYN1EeZ— Alka Lamba 🇮🇳🙏 (@LambaAlka) June 21, 2020
गलवान घाटी में जवानों को संबोधित करती इंदिरा गांधी का यह फ़ोटो दर्शाता है कि शेरनी तो देश मे एक ही थी। अब तो सरकार चूहों के हाथ मे है जिनके राज में चीन हमारी सीमा में घुस कर 20 जवानों को मार देता है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई सीमा में घुसा ही नही। 20 जवान तो अपने आप ही मर गए pic.twitter.com/zRH1VzkTd4
— Daman and Diu Congress Sevadal (@SevadalDD) June 22, 2020
दावा
इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों को सम्बोधित किय था.
सच्चाई
गूगल के रिवर्स इमेज सर्च से हमें ये जानकारी मिली कि ये तस्वीर जिस जगह की है वो गलवान से लगभग 200 किमी दूर स्थित लेह की है.
हम यहाँ उस आर्टिकल की फोटो भी शेयर कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि ये तस्वीर लेह की है.
साथ ही साथ एक ट्वीट में ये भी जानकारी मिली है कि ये PTI इमेज है जिसका क्रेडिट DPR Defence को दिया गया है.
With all due respect. The source of this image is
Smt. Indira Gandhi addressing Jawans in Leh in 1971 and NOT Galwan Valley, Ladakh. [PTI Photo/ Courtesy DPR Defence]Speaking as an Indira Gandhi fan- kindly don't spread wrong information. Thanks https://t.co/uhWZHq8xC8
— Rachit Seth (@rachitseth) June 21, 2020
हमें ये फोटो पीटीआई के आर्काइव में भी मिली है.
तो इन सारी चीज़ों से ये सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ये तस्वीर जो की 1971 की है उसे गलवान घाटी का बता कर जो दवा किया जा रहा है वो गलता है बल्कि ये लेह में भारतीय जवानो को सम्बोधित करते हुए उनकी तस्वीर है.
अपने विचारों को साझा करें