
ख़बरें
नागालैंड सरकार ने कुत्तों की ज़िंदगी से जुड़ा बड़ा ही अहम फैसला लिया है
July 5, 2020
SHARES
नगालैंड सरकार ने शुक्रवार को कुत्ते के मांस की बिक्री और सेवन पर रोक लगा दिया है। जानवरों के साथ क्रूरता को लेकर चिंताओं के बीच यह अहम फैसला है। राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री एन. क्रोनू ने बताया कि कुत्तों के वाणिज्यिक आयात और व्यापार पर और कुत्ते के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव तेमजेन तॉय ने भी ट्वीट कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक यह रोक कुत्ते के पके हुए और कच्चे दोनों तरह के मांस पर लगी है। सरकार के प्रवक्ता क्रोनू ने बताया, ‘राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला सेवन के लिए दूसरे राज्यों से कुत्तों को लाने के खतरों को देखते हुए और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (Animal Cruelty Prevention Act), 1960 के तहत लिया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से सूअरों के भी वाणिज्यिक आयात और व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया। क्रोनू ने बताया कि क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के प्रकोप के बाद राज्य ने पहले ही सूअरों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था और मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी।
The State Government has decided to ban commercial import and trading of dogs and dog markets and also the sale of dog meat, both cooked and uncooked. Appreciate the wise decision taken by the State’s Cabinet @Manekagandhibjp @Neiphiu_Rio
— Temjen Toy (@temjentoy) July 3, 2020
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सरकार ने यह फैसला तब लिया जब सोशल मीडिया पर दीमापुर के बाजारों में बिकने वाले कुत्तों का फोटो वायरल हो गया था। इस पर लोगों ने नाराजगी भी जताई थी। हाल ही में, एक प्रमुख कवि और पूर्व राज्यसभा सांसद, प्रीतिश नंदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को नगालैंड के बाजारों में कुत्ते के मांस की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी।
बता दें कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कुत्ते का मांस खाने का प्रचलन रहा है। यहां के लोग इसे उच्च पोषण का जरिया मानते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुत्ते से बर्बरता का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई थी।
अपने विचारों को साझा करें