
ख़बरें
देखें वीडियो, अमेठी में सैनिक के घर घुस कर पिता की हत्या, सैनिक ने दी आत्मदाह की धमकी
Image Credits: Twitter/Faisal/Nishkant
July 23, 2020
SHARES
अमेठी में हत्याकांड की बड़ी वारदात सामने आई है. सेना में तैनात जवान के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं सेना के जवान के परिवार में मौजूद भाभी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, कार्रवाई नहीं होने पर सैनिक बेटे आत्मदाह की धमकी दी है. बेटे ने कहा, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, मैं देश की रक्षा करता हूं अपने पिता को नहीं बचा सका तो देश के लिए क्या करूंगा?
हृदयविदारक तस्वीरें अमेठी की हैं, स्ट्रेचर पर पिता की लाश है और जो बिलख हैं वो पुंछ में तैनात जवान सूर्य प्रकाश मिश्र हैं। घर में घुसकर एक सैनिक के पिता की हत्या कर दी गई। जो सैनिक सरहद पर देश की रक्षा करता है वो अपने घर में ही अपने पिता को नहीं बचा सका। @amethipolice @Uppolice pic.twitter.com/MTlNZjvHGJ
— Ashutosh Chaturvedi (@ashutoshjourno) July 22, 2020
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है जहां रास्ते को लेकर विवाद में भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान के पिता राजीव मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने हत्या करने के बाद जवान के परिवार में मौजूद भाभी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए.
शर्मनाक- UP में अपराध चरम पर, अमेठी में सैनिक के पिता की हत्या, सैनिक के बेटे ने दी आत्मदाह की धमकी, कहा- शिकायत के बावजूद पुलिस ने नही की कार्यवाई, बोला मैं वतन की हिफाजत करता हूँ पर अपने पिता को नहीं बचा सका, देश के लिए क्या करूँगा…@amethipolice @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/w9QikZwddw
— निशीकांत त्रिवेदी (@nishikantvipra) July 22, 2020
द हिन्दू के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बुधवार को बताया कि जमीन विवाद के चलते राजेन्द्र मिश्रा (55) की मंगलवार शाम को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बुजुर्ग के पुत्र सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गांव के अशोक शुक्ला और अन्य से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर पिता की हत्या कर दी और गर्भवती भाभी को पीट- पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूर्य प्रकाश मिश्रा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हैं. मृतक के बेटे सेना में तैनात सूर्य प्रकाश शुक्ला ने कहा कि उनके पिता दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे तभी विपक्षी धारदार हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर आए और हमारे पिता की हत्या कर दी। सैनिक बेटे आत्मदाह की धमकी दी है.
Amethi: Father of an Indian Army soldier was killed allegedly by neighbourers over a fight regarding damage in the wall of the adjoining houses. Police says, "We are investigating the matter and will take strong action." (21.07.20) pic.twitter.com/WLjngetLmT
— ANI UP (@ANINewsUP) July 22, 2020
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 5 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ आलोक तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र मिश्रा की मौत हो चुकी थी.
अपने विचारों को साझा करें