
सप्रेक
खेत जोतते किसान की बेटियों को किया गया वादा सोनू सूद ने पूरा किया
July 27, 2020
SHARES
इन दिनों दुनियभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ऐसे में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पीड़ितो की मदद करते दिख रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता सोनू सूद का है, जहां सोनू सूद ने तमाम प्रवासी मजदूरों को उनके घर भिजवाया, वहीं अब अभिनेता देश के किसानों की मदद करने को आगे आए हैं।
दरअसल, किसान परिवार को एक वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद ने ये दरियादिली दिखाई है। सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है। चित्तूर के मदनापल्ले गांव के नागेश्वर राव के पास न तो बैल हैं और न ही किराये पर बैल लेने के लिए पैसा है। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते उनके पास कोई जमा पूंजी भी नहीं बची। उसके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सके। वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, वो देख सभी का दिल पिघल गया है। सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया।
This family doesn’t deserve a pair of ox 🐂..
They deserve a Tractor.
So sending you one.
By evening a tractor will be ploughing your fields 🙏
Stay blessed ❣️🇮🇳 @Karan_Gilhotra #sonalikatractors https://t.co/oWAbJIB1jD— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, “इस परिवार के लिए बैल भी ठीक नहीं है इसलिए शाम तक हम आपके लिए ट्रैक्टर भेज रहे है खेत जोतने के लिए।”
सोनू सूद ने इस वीडियो को देखने के बाद नागेश्वर राव के परिवार की सहायता करने में देर नहीं की। सोनू सूद ने इस किसान परिवार को एक ट्रेक्टर भेज दिया है। इसके बाद तेलगू देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने दोनों लड़कियों की शिक्षा की व्यवस्था करने का वादा किया।
Spoke with @SonuSood ji & applauded him for his inspiring effort to send a tractor to Nageswara Rao’s family in Chittoor District. Moved by the plight of the family, I have decided to take care of the education of the two daughters and help them pursue their dreams pic.twitter.com/g2z7Ot9dl3
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) July 26, 2020
हाल ही में सोनू सूद ने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोनू सूद इतने सारे लोगों की मदद कैसे करेंगे, तो वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स सोनू के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं।
सोनू सूद की जहां काफी सारे यूजर्स की खूब तारीफें कर रहे हैं तो वहीं मदद पाने वाले लोग सोनू सूद को मसीहा और भगवान जैसी संज्ञा दे रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं। फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाने का मिशन शुरू भी किया
अपने विचारों को साझा करें