
ख़बरें
दशहरा कार्यक्रम के दौरान बटाला में रावण का पुतला फटा, जान बचाने के लिए लोगों में मची भगदड़
October 27, 2020
SHARES
देश में रविवार को दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया गया. इस दौरान अधिकतर जगहों पर रावण का पुतला दहन किया गया | हालांकि कोरोना (Corona) संक्रमण के कारण हर साल की तरह इस साल वो रौनक देखने को नहीं मिली | इस बीच पंजाब के बटाला (Batala) में रावण दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक दशहरे के त्योहार पर पंजाब के बटाला शहर में डीएवी स्कूल के पास रावण का पुतला दहन किया जा रहा था | इस दौरान लोगों की भीड़ भी मौजूद थी| इसी दौरान पूजा के बाद पुतला दहन के लिए जैसे ही लोग उसमें आग लगाने जाते हैं उससे पहले ही एक तेज विस्फोट हुआ| जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी और अपनी जान बचाने के लिए लोगों को भागना पड़ा | रावण दहन के दौरान हुए इस हादसे में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है |इस कार्यक्रम में एक कांग्रेस नेता और पूर्व MLA भी मौजूद थे|
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण का करीब 20 फुट ऊंचा पुतला मैदान में खड़ा है | इस दौरान कुछ लोग पुतले में आग लगाने जाते हैं, लेकिन उसके पहले ही उसमें तेज विस्फोट हो जाता है | विस्फोट होते ही लोग इधर-उधर भागने लगते हैं, तो वहीं कुछ लोग जमीन पर लेट जाते हैं | अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी|
विजयदशमी पर, रामलीला प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है, विशेष रूप से देश के उत्तरी भाग में, जिसके दौरान, रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं, ताकि बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतिनिधित्व किया जा सके।
अपने विचारों को साझा करें